गास का नियम

वैद्युत फ्लक्स (Electric flux) 

वैद्युत क्षेत्र में स्थित किसी क्षेत्रपफल से अभिलम्बवत दिशा में गुजरने वाली वैद्युत बल रेखाओं कि सख्या को वैद्युत फ्लक्स कहते हैं। 

 इसका मात्रक वोल्ट -मीटर होता है। 

किसी निर्दिष्ट में स्थिति पर वैद्युत बल रेखाओ के लम्बवत एकांक क्षेत्रफल से गुजरने वाली वैद्युत बल रेखाओ की सख्या वैद्युत क्षेत्र की तिव्रता E से प्रदर्शित करते है। 

गाउस का नियम 

वायु या निर्वात में स्थित किसी काल्पनिक पृष्ठ से सबध वैद्युत फ्लक्स उस पृष्ठ द्वारा परिबध कुल आवेश का 1/epslon-0 गुना होता है। 

वैद्युत द्विध्रुव क्या होता है? 

दो बराबर परन्तु प्रकृति के विपरीत आवेश एक दूसरे से अल्प दूरी पर स्थित हो तो उस निकाय को वैद्युत द्विध्रुव कहते हैं। 

वैद्युत द्विध्रुव आघुण क्या होता है? 

निकाय के किन्हीं दो आवेशो में से एक आवेश पर तथा उनके बीच के दूरी के गुणनफल को वैद्युत द्विध्रुव आघुण कहते हैं।

इसे P से प्रदर्शित करते हैं। 

अतः  P=q.2l

इसका मात्रक कूलाम-मीटर होता है। 

Design a site like this with WordPress.com
Get started